निर्वाचन साक्षरता क्लब मतदान के महत्व पर एक संगोष्ठी आयोजित
पन्ना 14 अगस्त 18/निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत दिनांक 14 अगस्त 2018 को 14 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के साथ मतदान क्या है, मतदान कौन कर सकता है, मताधिकार का महत्व, मतदान की गोपनीयता एवं मतदान के महत्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन उमावि. बृजपुर में किया गया। जिसमें बच्चों को मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी एवं उसके लोकतांत्रिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। पन्ना तहसीलदार श्री चैरसिया एवं श्री विष्णु कुमार त्रिपाठी जिला परियोजना समन्वय जिला षिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा इस संबंध में बच्चों को जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, जिला आपूर्ति अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला योजना अधिकारी तथा जिला प्रौढ़ षिक्षा अधिकारी द्वारा सहभागिता की गई।
समाचार क्रमांक 214-2465
समाचार क्रमांक 214-2465
Comments
Post a Comment