शालाओं में आज होगा विशेष मध्यान्ह भोज जिला स्तरीय विशेष भोज शास.बा.मा. शाला कुंजवन में आज

पन्ना 14 अगस्त 18/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाआंे में विशेष मध्यान्ह भोज का आयोजन किया जायेगा। जिसमें खीर/हलुवा, पूरी, सब्जी एवं लड्डू प्रदाय किए जाएंगे। इस वर्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय बालक माध्यमिक शाला कुंजवन में आयोजित किया गया है। इसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कलेक्टर श्री मनोेज खत्री, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी बच्चों के साथ मध्यान्ह भोज करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये है। उन्होंने प्रधानाध्यापक शासकीय बा.मा. शाला कुंजवन जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना को निर्देश दिए हैं कि शाला की साफ-सफाई एवं आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां समय से पूर्व करना सुनिश्चित करें तथा इस कार्यालय को अवगत कराएं।
समाचार क्रमांक 207-2458

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति