स्वतंत्रता दिवस पर होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

पन्ना 14 अगस्त 18/जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस से सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना, अजयगढ़, गुनौर, पवई एवं शाहनगर को ग्राम सभाओं के आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामों में अनिवार्य रूप से ग्राम सभाओं का आयोजन कराएं।

    उन्होंने कहा है कि ग्राम सभाओं में पंच परमेश्वर योजना अन्तर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रगतिरत कार्यो की चर्चा। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत शेष हितग्राहियों का आवास प्लस एप पर पंजीयन तथा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु समीक्षा की जाए। ग्राम को खुले मं शौच मुक्त घोषित करने की रणनीति पर चर्चा तथा अवधि का निर्धारण। जो ग्राम खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं उनको ’’कचड़ा मुक्त कीचड़ मुक्त’’ ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए रणनीति निर्धारित करना। ग्राम सभा द्वारा अनिवार्य करो के करारोपण एवं वसूली की चर्चा। विद्यालयों में मध्यान्ह भोज वितरण की समीक्षा/आंगनवाडियों में बच्चों के पोषण आहार पर चर्चा। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभ वितरण। मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले मादक द्रव्यों/पदार्थो के दुष्परिणामों पर चर्चा तथा ’’मद्य निषेध’’ हेतु वातावरण निर्माण करना। शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त शालाओें के माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 5वीं मे अध्ययनरत (5-10 वर्षीय) छात्र-छात्राओं को आईएफए की गुलाबी गोली कक्षा 6 से 12वीं में अध्ययनरत (10-19 वर्षीय) छात्र-छात्राओं को आईएफए की नीली गोली प्रत्येक मंगलवार को सेवन कराई जाती है के सबंध में चर्चा की जाए।

    उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं में 6 से 60 माह के बच्चे को आईएफए सीरप (प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार) एवं 5 से 19 वर्षीय शाला त्यागी/शाला अप्रवेशी बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से उम्र अनुसार आईएफए गोलियों का साप्ताहिक सेवन कराया जाता है के संबंध में चर्चा। वर्ष में एक बार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृषि संक्रमण की रोकथाम हेतु 01 से 19 वर्षीय बच्चों को चबाने वाली मीठी एल्बेण्डाजोल गोली की प्रदायगी की जाती है के संबंध में चर्चा की जाए।
समाचार क्रमांक 210-2461

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति