मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजना अनु.जाति के बेरोजगारों को निःषुल्क प्रषिक्षण हेतु आवेदन 20 अगस्त तक

पन्ना 14 अगस्त 18/कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सह.वि.स.मर्या. ने बताया है कि पन्ना जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के न्यूनतम कक्षा 8वी उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदक पूर्व में नियोजित न हो उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत डोमेस्टिक इलेक्ट्रिषियन ट्रेड हेतु आवेदन पत्र 20 अगस्त 2018 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यतः संलग्न किया जाना है। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता/अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रो की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एमईएस के मापदंडों के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय-समय पर जारी किये गए निर्देशानुसार होगी।

    मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के संबंध में कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रषिक्षण डोमेस्टिक इलेक्ट्रिषियन ट्रेड में युग शक्ति शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास संस्था के माध्यम से दिलाया जावेगा। इच्छुक आवेदक जो इस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करना है वो अपना आवेदन पत्र जिला अन्त्यावसायी सहकारी समिति मर्यादित पन्ना नजरबाग कालोनी, पंजाब बैंक के पीछे, स्थित कार्यालय पन्ना से प्राप्त कर निश्चित समयावधि में आवश्यक सहपत्रों सहित आवेदन जमा करें, निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा।
समाचार क्रमांक 213-2464














                               

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति