आगामी विधानसभा चुनाव-2018 अधिकारियों/कर्मचारियांे के अवकाश पर लगाया प्रतिबंध

पन्ना 14 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि मुख्य

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खत्री ने चुनाव की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पदस्थ समस्त श्रेणी के अधिकारियों/कर्मचारियों (न्याय एवं पुलिस विभाग को छोड़कर) के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है। एक माह में अधिकतम दो दिवस का आकस्मिक अवकाश नियंत्रणकर्ता अधिकारी द्वारा इस शर्त पर स्वीकृत किया जाएगा। कि वे अवकाश में किसी भी परिस्थिति में वृद्धि नही करेंगे।

    उन्होंने कहा है कि निर्वाचन कार्य की महत्ता को देखते हुए शासकीय सेवकों को एकल चिकित्सक द्वारा मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर अवकाश लेने की अनुशंसा करना प्रतिबंधित किया जाता है जो भी शासकीय सेवक बीमार होते हैं वे मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर जांच कराएंगे और मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर संबंधित को अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी अपने अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर जाने संबंधी आवेदन नोटशीट पर सीधे कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे तथा कलेक्टर के स्वीकृति उपरांत ही अवकाश का उपभोग/मुख्यालय से बाहर जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 211-2462

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति