उमावि. बृजपुर मंे मनाया गया शौर्य दिवस मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले ने शहीदों को दी श्रद्धाजंलि शहीदों के परिजनों का भी किया गया सम्मान

पन्ना 14 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त 2018 को शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उमावि बृजपुर में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से संबंध रखने वाले शौर्य वीर स्वर्गीय श्री प्यारेलाल मिश्रा एवं स्वर्गीय श्री बालेन्द्र सिंह की शहादत का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। शहीदों के परिजनों को भी शाॅल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री सुश्री महदेले सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा शौर्य वीर स्व. श्री प्यारेलाल मिश्रा (जिले के ग्राम रमखिरिया में जन्में) एवं स्व. श्री बालेन्द्र सिंह (उत्तर प्रदेश के महोबा में जन्में, विवाह पवई निवासी श्री प्रताप सिंह की पुत्री राधा सिंह) के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद मंत्री सुश्री महदेले द्वारा उनके सभी परिजनों का तिलक लगाकर, शाॅल, श्रीफल एवं माल्यार्पण से सम्मानित किया। तदउपरांत दोनों शहीदों की पत्नियों को शहीद सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदाय किए गए। इस अवसर पर मंत्री सुश्री महदेले ने शहीदों के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 के पूर्व हमारा देश गुलाम था। यह आजादी हमें अनेक बलिदानों और संघर्षो के बाद मिली है। इसी उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व शौर्य दिवस मनाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। यह पहली बार है जब स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्थानीय शहीदों को याद कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। शहीदों की याद में ही भोपाल में शौर्य स्मरण बनाई गयी है। जब भी अवसर मिले इसे जरूर देखें।

    हमारे वीर जवान कुछ देश के अन्दर तो कुछ देश की सीमा पर अपने प्राणों का भय त्याग कर हमारी रक्षा करते हैं। इस दौरान कई बार उनके प्राण न्यौछावर हो जाते हैं। जिसके बाद उनके परिवार की सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी हमारी है। जिसे हमें निभाना चाहिए। इससे अन्य परिवार भी प्रेरित होंगे। उन्होंने सभी से अपने व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर देशहित में जब भी कुछ करने का अवसर आए उसके लिए तत्पर रहने का प्रण लेने की अपील की। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, बुन्देलखण्ड प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह ने भी जिले के शहीदों के सम्मान में सभी उपस्थितों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर श्री मधुकर जोशी ने शहीद वीरों का स्मरण करने तथा उनके परिजनों को सम्मानित करने हेतु बडी संख्या में उपस्थित रहनेे के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज खत्री, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, श्री आशुतोष महदेले, श्री बृजेन्द्र गर्ग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, पत्रकारबन्धु, स्कूली बच्चे तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 203-2454




Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति