स्वतंत्रता दौड में युवाओं ने दिखाया उत्साह

पन्ना 14 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार 14 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे स्वतंत्रता दौड का आयोजन किया गया। यह दौड़ छत्रसाल पार्क पन्ना से प्रारंभ हुई जिसे कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दौड में स्कूली बच्चों, युवाओं के साथ साथ अधिकारियों कर्मचारियों ने भी सहभागिता दिखाई। दौड को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा। यह दौड छत्रसाल पार्क पन्ना से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट परिसर महेन्द्र भवन पहुंची। दौड मंे बालक वर्ग में राजेन्द्र कुशवाहा प्रथम, राजू प्रसाद गौड द्वितीय एवं यशपाल सिंह यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कु. अन्नू चैधरी प्रथम, शहीन बानो द्वितीय तथा ममता चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अधिकारी वर्ग में श्री गोविन्द नामदेव होमगार्ड ने प्रथम तथा कर्मचारी वर्ग में श्री सत्यपाल जैन होमगार्ड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को 15 अगस्त 2018 को मुख्य कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों को बिस्किट का वितरण किया गया।
समाचार क्रमांक 215-2466

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति