
पन्ना 14 अगस्त 18/शौर्य दिवस 14 अगस्त 2018 के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीदों के आवास पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। शहीद स्व. श्री प्यारेलाल मिश्रा निवासी पुलिस लाईन पन्ना आवास क्र. 42 में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारीगणों द्वारा शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा परिजनों का शाॅल, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। साथ ही मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी क्रम में शहीद स्व. श्री बालेन्द्र सिंह के आवास पवई में जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मधुकर जोशी, एसडीएम पवई श्री अभिषेक सिंह ठाकुर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनके परिजनों का सम्मान किया गया।
समाचार क्रमांक 217-2468
Comments
Post a Comment