वरिष्ठ अध्यापक को नोटिस

पन्ना 14 अगस्त 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि शा.उमावि सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ के छात्र-छात्राओं द्वारा मंत्री जी को 3 अगस्त 2018 को श्री रावेन्द्र तिवारी वरिष्ठ अध्यापक शा.उमावि सब्दुआ संकुल बनहरी कला जिला पन्ना के विरूद्ध शिकायत प्रस्तुत की गयी है। जिसमें कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा यदि कोई प्रश्न पूॅछा जाता है तो आप बहुत अश्लील गालियां देते हैं और छात्र-छात्राओं को मारते हैं। आपके द्वारा यह भी धमकी दी जाती है कि अगर किसी ने मेरी शिकायत की तो मैं बीरा का तिवारी हॅू मेरा कोई कुछ नही बिगाड सकता है लेकिन मैं तुम लोगों के नाम काट दूंगा तथा तुम्हारी साल बरबाद कर दूॅगा। ऐसी स्थिति में आवेदकगण को विद्यालय जाने में डर लगता है।

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. मिश्रा ने श्री रावेन्द्र तिवारी वरिष्ठ अध्यापक शा.उमावि सब्दुआ संकुल बनहरी कला के पदीय दायित्वों का निर्वाहन, लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण सप्रमाण 3 दिवस के अन्दर इस कार्यालय के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 212-2463

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति