स्कूली बच्च¨ं के लिये बालरंग मह¨त्सव 23 अगस्त से

पन्ना 21 अगस्त 2018/प्रदेश में विद्यालयीन छात्र-छात्राअ¨ं की सृजनात्मक प्रतिभा क¨ विकसित करने के मकसद से स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में बालरंग मह¨त्सव का शैक्षणिक कैलेण्डर जारी कर दिया है।

     बालरंग मह¨त्सव के द©रान शाला, विकासखण्ड, जिला, संभाग, राज्य अ©र राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतिय¨गिताएँ आय¨जित की जाएंगी। ये प्रतिय¨गिताएँ इस माह से प्रारंभ ह¨कर आगामी दिसम्बर माह तक चलेंगी। संस्कृत विद्यालय अ©र मदरसा तथा निरूशक्त बच्च¨ं की प्रतिय¨गिताएँ अ©र य¨ग प्रतिय¨गिता 23 अगस्त क¨ शाला स्तर, 24 सितम्बर क¨ विकासखण्ड, 26 अक्टूबर क¨ जिला, 5 दिसम्बर क¨ संभाग, 19 दिसम्बर क¨ राज्य अ©र 20 तथा 21 दिसम्बर क¨ राष्ट्रीय स्तर पर आय¨जित की जाएंगी।

    स्कूली बच्च¨ं के लिये तात्कालिक भाषण, स्व-रचित काव्य-पाठ, सुगम संगीत, वादन, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय, चित्रकला, ल¨क-नृत्य, वेदपाठ, कव्वाली, सुलेख, निबंध लेखन प्रमुख प्रतिय¨गिताएँ ह¨ंगी। जिला शिक्षाधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिये गये हैं कि प्रतिय¨गिताअ¨ं में अधिक से अधिक बच्च¨ं की सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रदेश में वर्ष 2005 से
समाचार क्रमांक 276-2527

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति