आर.टी.ई. के अन्तर्गत सत्र 2018-19 में बच्चों के नवीन प्रवेश समस्त निजी विद्यालयों के संचालक सभी प्रक्रिया को 23 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें

पन्ना 21 अगस्त 2018/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के अंतर्गत सत्र 2018 में जिले के 399 निजी विद्यालयों में आरक्षित 25 प्रतिशत 4374 सीटों के विरुद्व 4140 आवेदन पत्र आॅनलाइन भरे गये थे। प्रवेश की प्रक्रिया के अंतर्गत लाटरी के द्वारा सीटों का आवंटन करने की तिथि 10 जुलाई को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा रेण्डम आधार पर लाटरी से आवेदकों को सीट आवंटित की जा चुकी हैं तथा एसएमएस के माध्यम से उन्हें सीट आवंटन की जानकारी प्रदान की गई हैं। जिन 3691 आवेदकों को सीट आवंटित हुई थी उनके द्वारा अपने नोडल अधिकारी के द्वारा बच्चे के दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के पश्चात 2515 बच्चे एडमीशन के लिये पात्र पाये गये बीआरसी के द्वारा निजी विद्यालयों को आनलाइन पोर्टल पर विद्यालय के लिए भेजे जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रवेश के अंतिम चरण में विद्यालय द्वारा अपने पासवर्ड से लागिन कर भेजे गये बच्चों को अपने विद्यालय में एडमीशन हेतु रिपोर्ट करना होता है, अभी तक 2515 पात्र बच्चों में से 2111 बच्चों को आनलाइन रिपोर्ट किया गया हैं, 404 बच्चे आज भी विद्याालय के द्वारा अपने स्कूल में रिपोर्ट करने शेष हैं। यदि विद्यालय भेजे गये बच्चों को अपने विद्यालय में रिपोर्ट नहीं करता हैं तो इन बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति नहीं हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपल में आयोजित बैठक में लाटरी के द्वितिय चरण से प्रवेश के संबंध बताया गया जिस हेतु 404 बच्चों की एन्ट्री की जानी आवश्यक हैं, यदि निजी विद्यालय दिनांक 23 अगस्त तक बच्चों को रिपोर्ट नहीं करता हैं तो पूर्व के बच्चे का आवंटन निरस्त माना जायेगा एवं उस सीट को रिक्त मानते हुऐ पुनः पात्र बच्चे के आवंटित किया जायेगा जिस हेतु विद्यालय जिम्मेवार होगा। उन्होंने समस्त निजी विद्यालयों के संचालक को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रक्रिया को 23 अगस्त 2018 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 279-2530

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति