आर.टी.ई. के अन्तर्गत सत्र 2018-19 में बच्चों के नवीन प्रवेश समस्त निजी विद्यालयों के संचालक सभी प्रक्रिया को 23 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें

उन्होंने बताया कि प्रवेश के अंतिम चरण में विद्यालय द्वारा अपने पासवर्ड से लागिन कर भेजे गये बच्चों को अपने विद्यालय में एडमीशन हेतु रिपोर्ट करना होता है, अभी तक 2515 पात्र बच्चों में से 2111 बच्चों को आनलाइन रिपोर्ट किया गया हैं, 404 बच्चे आज भी विद्याालय के द्वारा अपने स्कूल में रिपोर्ट करने शेष हैं। यदि विद्यालय भेजे गये बच्चों को अपने विद्यालय में रिपोर्ट नहीं करता हैं तो इन बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति नहीं हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपल में आयोजित बैठक में लाटरी के द्वितिय चरण से प्रवेश के संबंध बताया गया जिस हेतु 404 बच्चों की एन्ट्री की जानी आवश्यक हैं, यदि निजी विद्यालय दिनांक 23 अगस्त तक बच्चों को रिपोर्ट नहीं करता हैं तो पूर्व के बच्चे का आवंटन निरस्त माना जायेगा एवं उस सीट को रिक्त मानते हुऐ पुनः पात्र बच्चे के आवंटित किया जायेगा जिस हेतु विद्यालय जिम्मेवार होगा। उन्होंने समस्त निजी विद्यालयों के संचालक को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रक्रिया को 23 अगस्त 2018 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 279-2530
Comments
Post a Comment