शाहनगर में दिया गया वीवीपीएटी मषीन का प्रषिक्षण
पन्ना 21 अगस्त 2018/विधानसभा 58 पवई क्षेत्र के विकासखण्ड शाहनगर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, शाहनगर उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक वेसानी, तहसील प्रागंण एवं अन्य स्थानों में वीवीपीएटी मशीन का प्रशिक्षण दिया गया।
आगामी चुनावों की तैयारी हेतु जागरूकता को आगे बढाने के उद्देष्य से शाहनगर के तहसील अधिकारी सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट पन्ना, मास्टर टेªेनर श्री षिवराम तिवारी द्वारा हजारों लोगों को चुनाव कंट्रोल यूनिट, वेलिट यूनिट एवं वीवीपेट (वोटर वेरीफाई पेपर एडिट ट्रायल) मषीन का सफल प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही महाविद्यालय के युवाओं को यह भी बताया गया कि जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है और जिनका वोटर कार्ड नही बना है, उन्हें समझाइस दी गई कि वो तहसील आॅफिस में जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा कर अपना वोटर कार्ड बनवाएं। जिससे उनकी एक नागरिकता पहचान के साथ साथ वोट डालने का अधिकार भी प्राप्त करें। मौके पर तहसीलदार श्री मंगलेष्वर सिंह, नायब तहसीलदार श्री संदीप सिंह, कार्यपालन अधिकारी श्री राकेष शुक्ला, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री एफ.एम. यादव, श्री नीरज तिवारी एवं शासकीय महाविद्यायल के प्रभारी प्राचार्य श्री जितेन्द्र दुबे, ग्रा.उ.वि.अधि. श्री यमन कुषरे, श्री प्रताप सिंह यादव उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 278-2529
आगामी चुनावों की तैयारी हेतु जागरूकता को आगे बढाने के उद्देष्य से शाहनगर के तहसील अधिकारी सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट पन्ना, मास्टर टेªेनर श्री षिवराम तिवारी द्वारा हजारों लोगों को चुनाव कंट्रोल यूनिट, वेलिट यूनिट एवं वीवीपेट (वोटर वेरीफाई पेपर एडिट ट्रायल) मषीन का सफल प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया। साथ ही महाविद्यालय के युवाओं को यह भी बताया गया कि जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है और जिनका वोटर कार्ड नही बना है, उन्हें समझाइस दी गई कि वो तहसील आॅफिस में जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा कर अपना वोटर कार्ड बनवाएं। जिससे उनकी एक नागरिकता पहचान के साथ साथ वोट डालने का अधिकार भी प्राप्त करें। मौके पर तहसीलदार श्री मंगलेष्वर सिंह, नायब तहसीलदार श्री संदीप सिंह, कार्यपालन अधिकारी श्री राकेष शुक्ला, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री एफ.एम. यादव, श्री नीरज तिवारी एवं शासकीय महाविद्यायल के प्रभारी प्राचार्य श्री जितेन्द्र दुबे, ग्रा.उ.वि.अधि. श्री यमन कुषरे, श्री प्रताप सिंह यादव उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 278-2529
Comments
Post a Comment