आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 जिला अधिकारियांे के लिए प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित
पन्ना 21 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन प्रदाय की गयी है जिनका उपयोग आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 में किया जाएगा। ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन से सभी को प्रशिक्षित होना आवश्यक है जिसके लिए जिला अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की गयी हैं।
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त 2018 को उप संचालक कृषि जिला पन्ना, 28 अगस्त को उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं पन्ना, 29 अगस्त को कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पन्ना, 30 अगस्त को कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, 31 अगस्त को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, 01 सितंबर को महाप्रबंधक एमपीआरआरडीसी क्रमांक 01 एवं 02 पन्ना, 2 सितंबर को मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना, 3 सितंबर को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी पन्ना, 4 सितंबर को जिला सेनानी नगरसेना पन्ना, 5 सितंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना, 6 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना एवं परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना (शिक्षक स्टाफ छोड़कर), 7 सितंबर को सहायक संचालक उद्यानिकी पन्ना एवं 8 सितंबर को उप संचालक सामाजिक न्याय पन्ना को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी अपने कार्यालय के समस्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के शासकीय सेवकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना द्वारा लगाई जाकर प्रशिक्षण पूर्ण कराया जाएगा तथा सभी को गहन प्रशिक्षण दिया जाए। प्रतिदिन की उपस्थिति इस कार्यालय को भेजी जाएगी। सभी संबंधित कार्यालय प्रमुख अपने स्तर पर अपने विभागीय शासकीय सेवकों को प्रशिक्षण में उपस्थित कराने की सूचना देकर प्रशिक्षण में उपस्थित कराएंगे।
समाचार क्रमांक 274-2525
Comments
Post a Comment