सहायक प्राध्यापक श्री सिंह की जिला निर्वाचन कार्यालय में लगाई ड्यूटी

पन्ना 21 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियां चल रही हैं जिसके लिए यह आवश्यक है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो नियम/अधिनियम बनाए गए हैं उनके अनुरूप कार्यवाही हो। इस संबंध मंे चुनाव कार्य की आवश्कता को दृष्टिगत रखते हुए श्री राजीव सिंह सहायक प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना की ड्यूटी जिला निर्वाचन कार्यालय पन्ना में लगाई गयी है।

    उन्होंने सहायक प्राध्यापक श्री सिंह को निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट में अपलोड समस्त पुस्तकों को कम्प्यूटर पर प्रतिदिन पढ़कर जिला स्तर पर की गयी कार्यवाही एवं की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बिन्दुवार टीप देंगे ताकि अपेक्षित समस्त कार्यवाही समयसीमा में की जा सकें। सहायक प्राध्यापक श्री सिंह प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित रहकर उक्त कार्य अपने पदीय दायित्वों के साथ-साथ सम्पादित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 273-2524

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति