अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर 23 अगस्त को समस्याओं के निराकरण के लिए 03 दल गठित

पन्ना 21 अगस्त 2018/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 14 अगस्त को कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला पंचायत सभागार में 23 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के अतिथि शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाएगा। समस्याओं के निराकरण हेतु 03 दल गठित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम दल में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा, सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना श्री आर.पी. शुक्ला तथा व्याख्याता डाइट पन्ना श्री रविप्रकाश खरे उपस्थित रहेंगे। द्वितीय दल में प्राचार्य डाइट पन्ना श्री आर.पी. भटनागर, योजना अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना श्री के.क.े सोनी तथा एडीपीसी आरएमएसए पन्ना श्रीमती भारती श्रीवास्तव उपस्थित रहंेगे। तृतीय दल में डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु कुमार त्रिपाठी, व्याख्याता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना सुश्री मीना मिश्रा तथा व्याख्याता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना श्री गजेन्द्र सिंह बुन्देला उपस्थित रहेंगे। दल अतिथि शिक्षकों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का विधिवत पंजी में संधारित कर नियमानुसार निराकरण कर जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
समाचार क्रमांक 277-2528
Comments
Post a Comment