आज मनाया जाएगा ऊर्जा विकास पर्व

पन्ना 10 जुलाई 18/प्रदेश में 11 जुलाई क¨ ऊर्जा विकास पर्व मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान रतलाम में आय¨जित किये जा रहे ऊर्जा विकास पर्व में शामिल ह¨ंगे। जिला-स्तरीय कार्यक्रम¨ं में मंत्रि-परिषद के सदस्य शामिल ह¨ंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रि-परिषद के सदस्य¨ं क¨ आवंटित जिल¨ं का आदेश प्रसारित किया है। 

 ऊर्जा विकास पर्व में ऊर्जा संबंधी परिय¨जनाअ¨ं से संबंधित कार्यक्रम आय¨जित किये जायेंगे। ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले पन्ना जिले में आय¨जित किये जा रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ह¨ंगी। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव छतरपुर में आय¨जित ऊर्जा विकास पर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ह¨ंगी।
समाचार क्रमांक 122-2056

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति