स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर के आसपास की गयी साफ-सफाई
पन्ना 10 जुलाई 18/जिला मुख्यालय नेहरू युवा केन्द्र के एनवायव्ही रोषनी षिवहरे ने बताया है कि 9 जुलाई 2018 को ग्राम नयागांव के बंजरगबली के मंदिर में नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा साफ-सफाई की गयी। युवा पीढ़ी को यह संदेष दिया गया कि हमे अपने घरों, स्कूल, मंदिर की साफ-सफाई प्रतिदिन करनी चाहिए। इसी दौरान ग्रामवासियों को जागरूक तथा स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित रोषन, रामरतन, अनुरागी, राहुल कोरी, दिनेष कोरी, वंषपाल अहिरवार उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 115-2049
समाचार क्रमांक 115-2049
Comments
Post a Comment