आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित प्रत्येक विकासखण्ड में बनाए जाएंगे 5-5 वर्मी कम्पोस्ट पिट

इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार बैठक में उप संचालक कृषि एवं सचिव आत्मा गवर्निंग बोर्ड श्री ए.पी. सुमन ने स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, सिंचाई पाईप लाईन का उपयोग कर कम पानी में अधिक सिंचाई पद्धत्तियां अपनाकर ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर कृषि को लाभ का धन्धा बनाए जाने पर जोर दिया। आत्मा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 के वार्षिक भौतिक/वित्तीय लक्ष्यपूर्ति कार्यक्रमों की समीक्षा एवं चर्चा के बाद उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इसी तरह वर्ष 2018-19 में विकासखण्डवार प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य कार्यक्रमों की समीक्षा के उपरांत सर्वसम्मति से 120.87 लाख का अनुमोदन किया गया।
उप संचालक श्री सुमन ने बताया कि बैठक में पन्ना जिले में नवाचार गतिविधि के अन्तर्गत मधुमक्खी पालन तथा कडकनाथ मुर्गीपालन की सहायक गतिविधियों के द्वारा कृषकांे की आर्थिक स्थिति सुधार के लिए क्रियान्वयन के संबंध मंे चर्चा के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इसी तरह कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि विस्तार सेवा में डिप्लोमा प्रशिक्षण आयोजन एवं परम्परागत कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2015-16 में चयनित जैविक कलस्टरों में वर्मी कम्पोस्ट पिट निर्माण के लिए प्रति विकासखण्ड 5-5 वर्मी कम्पोस्ट पिट निर्माण का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार, उप संचालक पशुपालन बी.के. पटेल, सहायक संचालक मछली विभाग श्री व्ही.के. सक्सेना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा श्री रामरूप तिवारी, श्री बसंत पटेल, श्रीमती सकुंतला रैकवार, श्री भिल्ला आदिवासी, श्री लखन कुशवाहा, श्री नीरज बडा, श्री जी.एल. अहिरवार, श्री बी.के. अहिरवार, श्री एस.के. शर्मा, श्री एल.एल. धान्या, श्री सुशील शर्मा आदि आत्मा गवर्निंग बोर्ड के सदस्यगण मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 123-2057
Comments
Post a Comment