विद्यालयों में चुनावी साक्षरता क्लबों की गतिविधियॉं आयोजित करें समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न


विद्यालयों में चुनावी साक्षरता क्लबों की गतिविधियॉं आयोजित करेंसमस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न


पन्ना 21 जुलाई 18/जिला चुनावी साक्षरता अभियान के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. एच.एस. शर्मा प्रोफेसर छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना ने 21 जुलाई 2018 को पन्ना जिले के समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनावी साक्षरता क्लबों ;म्स्ब्ेद्ध द्वारा नियमित गतिविधि के अन्तर्गत चुनावी पाठशाला गीत के दैनिक कक्षारम्भ पूर्व गायन अनिवार्य किये जाने एवं कृत कार्यवाही से शीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिये ।

               जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. शर्मा ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. से प्राप्त निर्देशों को जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना के माध्यम से जिलान्तर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के माध्यम से जिले के समस्त शासकीय अशासकीय महाविद्यालयों को समय सीमा में निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में जिले के समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचायों के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना एवं जिला चुनावी साक्षरता क्लब के सदस्य डा. पी.पी. मिश्रा प्राध्यापक गणित के अतिरिक्त शिक्षा विभाग के श्री कैलास सोनी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति