नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण 30 जुलाई को दो चरणों में
नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण 30 जुलाई को दो चरणों में
पन्ना 21 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने
बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को नवीन ईव्हीएम एंव वीवीपीएटी मशीनें
प्रदाय की गयी है जिनका प्रशिक्षण विभिन्न शासकीय सेवकों को दिया जाना है। नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी का प्रशिक्षण 30 जुलाई को दो चरणों में दिया जाना है। जिसमें
प्रथम चरण में प्रातः 11 बजे से 1.30 बजे तक तथा द्वितीय सत्र में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। प्रशिक्षण शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय
बस स्टेण्ड के पास कला भवन पन्ना में दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के
प्रभारी डॉ. एच.एस. शर्मा प्राध्यापक एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पन्ना
रहेंगे तथा राज्य से प्रशिक्षित डॉ. आर.एम. दत्ता एवं डॉ. जे.के. वर्मा सहायक
प्राध्यापक निर्धारित दिनांक एवं समय पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रथम सत्र में
थ्योरी एवं द्वितीय सत्र में प्रेक्टीकल संबंधी प्रशिक्षण होंगे। प्रशिक्षण के बाद
एक घण्टे की परीक्षा ली जाएगी जिसके प्रश्न पत्र तैयार करने का कार्य प्राचार्य
शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना द्वारा किया जाएगा जिनके सहायक जिला
समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र प्रतिदिन के लिए
अलग-अलग तैयार किए जाएंगे जिसे आवश्यक संख्या में कम्प्यूटर से टंकित कराने का
दायित्व परियोजना समन्वयक का होगा। इस कार्य में पूर्ण गोपनीयता बरती जाएगी।
उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना द्वारा कराई
जाकर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। उत्तरपुस्तिकाएं प्राचार्य शासकीय छत्रसाल
महाविद्यालय पन्ना के प्रभार में रहेंगी जो कि परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद
प्रशिक्षणार्थीवार उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण की जानकारी इस कार्यालय को सम्पूर्ण
प्रशिक्षण सम्पन्न होने के बाद भेजेंगे। परीक्षा लेने हेतु जिला स्वीप नोडल
अधिकारी द्वारा वीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों को आदेश प्रति
तामील कराकर प्रशिक्षण में उपस्थित कराने का दायित्व नियंत्रणकर्ता
अधिकारी/कार्यालय प्रमुख का होगा। सभी प्रशिक्षणार्थी अनिवार्य रूप से गहन
प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा है कि जिन शासकीय सेवकों की
ड्यूटी प्रचार वैन में लगी हुई है उनका प्रशिक्षण 17 जुलाई 2018 को हो रहा है
जिससे यदि सूची में उनका नाम है तो उन्हें दोबारा प्रशिक्षण में उपस्थित होने की
आवश्यकता नही है। उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारी को आदेशित किया है कि जो भी
प्रशिक्षणार्थी समय पर उपस्थित नही होगा अथवा प्रशिक्षण में लापरवाही एवं उदासीनता
अथवा स्वैच्छाचारिता बरतता है तो उसके संबंध में आपके द्वारा तत्काल प्रतिवेदन
प्रस्तुत किया जाएगा तथा 10 मिनट से अधिक
विलम्ब से उपस्थित होने पर उपस्थिति स्वीकार नही की जाएगी एवं हरहालत में प्रातः 11.15 बजे एवं दोपहर 2.15 को प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा। विलम्ब से उपस्थित
होने वाले प्रशिक्षणार्थी की सूचना इस कार्यालय को भेजते हुए संबंधी कार्यालय
प्रमुख को भेजी जाए जिसके अनुसार संबंधी शासकीय सेवक का प्रशिक्षण दिनांक का वेतन
काट लिया जाएगा तथा कार्य नही वेतन नही का सिद्धांत प्रतिपादित करते हुए पृथक से
प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा तथा दोनों सत्रों की पृथक-पृथक उपस्थिति
लेकर प्रतिदिन इस कार्यालय को मूलतः भेजी जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
Comments
Post a Comment