“परख’’ वीडियो कांफ्रेंस की पूर्व समीक्षा हेतु बैठक आयोजित
“परख’’ वीडियो कांफ्रेंस की पूर्व समीक्षा हेतु बैठक आयोजित
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को बताया कि इस माह आयोजित होने वाली परख
वीडियों कांफ्रेंस का एजेंडा प्राप्त हो चुका है। परख में एजेण्डा से संबंधित
विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। जिसमें किसान कल्याण विभाग के अंतर्गत प्याज,
ग्रीष्मकालीन मूंग तथा उड़द की प्रोत्साहन राशि,
क्रय-विक्रय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2018, खरीफ बोनी स्थिति तथा खाद की उपलब्धता, रबी 2017-18 में चना, मसूर, सरसों के उपार्जन की समीक्षा तथा प्रोत्साहन
राशि की गणना पर चर्चा की जाएगी। जनजाति कल्याण विभाग सेडच्ज्।।ैपरियोजना के
अन्तर्गत हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन में गति लाने, अनुसूचित जनजाति, जाति के हितग्राहियों के डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु अभियान चलाने,
नियमित सेवा में नवीन संविलियन हुए अध्यापक
संवर्ग का भ्त्डप्ै के अन्तर्गत व्छठव्।त्क्प्छळ एवं मउचसवलमम पक प्रदाय करने,
भ्त्डप्ै
अन्तर्गत विभागीय कमिर्यों की डाटा क्लीनिंग कार्य के संबंध में, उर्जा विभाग से सौभग्य योजना के क्रियान्वयन पर
, सरल बिजली बिल स्कीम एवं
मुख्मंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 का क्रियान्वयन आदि पर चर्चा की जाएगी। राजस्व विभाग से
नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा एवं अन्य
राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, सभी आवासहीनों को आवास पट्टों का वितरण, आगामी मानसून के समय अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति में
प्रभावित क्षेत्र में कार्यवाही, नजूल पट्टों के
नवीनीकरण के संबंध में जारी दिशा-निर्देश के तहत कार्यवाही, भूमि स्वामी एवं बंटाईदार के हितों का संरक्षण अधिनियम 2016 का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं कार्यवाही,
भू-अभिलेख के डाटा परिमार्जन, फसल गिरदावरी, ऑनलाईन भू-अभिलेख प्रणाली को उपयोग में लाए जाने, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से
आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति
एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से प्रजानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत गैस
कनेक्श्न जारी करना, राष्ट्रीय खाद्य
सुरक्षा अधिनियम 2013 अन्तर्गत पात्र
हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग तथा आधार सत्यापन उपरांत राशन वितरण,
दुकान ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य
दकानों का आवंटन, कल्याणकारी योजना
अन्तर्गत संस्थाओं का ऑनलाईन पंजीयन एवं सत्यापन, सहकारिता विभाग से मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का
क्रियान्वयन, लोक निर्माण विभाग से
प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन में आ रही बाधाओं के त्वरित निराकरण,
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से पोस्ट मेट्रिक
छात्रवृत्ति योजना एवं आवास सहायता योजना की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को एजेंडा अुनसार तैयारियां सुनिश्चित कर पूरी
जानकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॅा गिरीष कुमार मिश्रा, वन मण्डल अधिकारी श्री एन एस यादव, श्रीमति मीना मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अषोक
चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अरूण पटेरिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी
मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment