निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यो के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यो के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 21 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2018 के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। नियुक्त नोडल अधिकारी निर्वाचन से संबंधित सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

               उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों पर कार्यवाही, मतदान दलों का गठन, वित्तीय एवं शिकायत का निराकरण एवं समय समय पर सौंपे गए अन्य कार्य सम्पादित करेंगे। जिला कोषालय अधिकारी शासकीय मुद्रणालय से मतपत्रों मुद्रण, सुरक्षित रखना, पंजी संधारण, मतपत्र प्रारूप 7 का एवं 17 ग के वितरण की व्यवस्था, इलेक्ट्रानिक बोटिंग मशीन सील कराने, स्ट्रांग रूम से संबंधित कार्य, ईव्हीएम में मतपत्र लगाने के लिए मतपत्र जारी करना, उससे संबंधित अभिलेखों का संधारण, प्रत्याशियों का व्यय लेखा के साथ समय समय पर सौंपे गए अन्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

               श्री लाजरूस केरकेट्टा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के साथ 6 सहायक यंत्रियों को ईव्हीएम प्रबंधन संबंधी कार्य, निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन, ईव्हीएम ट्रेकिंग सिस्टम में मशीनों की फीडिंग, एफएलसी से संबंधित कार्य, मतदान हेतु मशीनों की जांच, रेण्डमाईजेशन, मशीनों में मतपत्र लगाना, मशीनों का सुधार से संबंधित समस्त कार्यवाही, चुनाव के दौरा खराब होने वाली मशीनों को बदलने की व्यवस्था एवं बदली जाने वाली मशीनों का रिकार्ड संधारण, मतदान केन्द्रवार मशीन का अभिलेख संधारण, चुनाव कार्य उपरांत शील्ड मशीनों का अभिलेख संधारण एवं जो चुनाव कार्य में उपयोग नही होगी उन मशीनों का अभिलेख संधारित करते हुए स्टोर रूम से पृथक से जमा करवाना एवं समय समय पर सौंपे गए अन्य कार्य। साथ ही जिले का कम्प्युनिकेशन प्लान तैयार कराने का दायित्व सौंपा गया है।

               कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ईव्हीएम स्टोर रूम में एफएलसी से लेकर शील्ड मतपेटी जमा होने तक शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी एवं खनिज अधिकारी प्रेक्षक से संबंधित व्यवस्थाएं देखेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी स्वल्पाहार, भोजन आदि की व्यवस्था सम्पादित करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी निर्वाचक नामावली पूरक सूची सहित अद्यतन तैयार करना, मतदान हेतु निर्वाचक नामावलियों की चिन्हित प्रतियां तैयार करना, नामावलियों का लेजर प्रिंट एवं पाण्डुलिपि से मिलान कर विक्रय के लिए तैयार करेंगे। नामांकन के समय कार्यालय एवं रिटर्निंग आफीसर के लिए वाइंडेड सेट तैयार कराएंगे। आयोग से प्राप्त निरर्हित व्यक्तियों के नाम के सामने नामावली में टीप अंकित करना, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति में जारी ईडीसी एवं पोस्टल बेलेट संबंधी टीप अंकित करने के साथ मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था एवं समस्त मतदान केन्द्रों पर फर्नीचर एवं संबंधित व्यवस्थाएं देखेंगे।

               जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मैनेजर ई-गवर्नेन्स प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र पन्ना मतदान दलों से गठन से संबंधित साफ्टवेयर में फीडिंग एवं बेवकास्टिंग से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डाक मतपत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र संबंधित कार्य, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति में जारी ईडीसी एवं पोस्टल बेलेट पेपर संबंधी टीप अंकित करना, डाक मतपत्र मुद्रण, वितरण एवं पंजी संधारण करना, सेवा निर्वाचकों को ईटीपीबीएस द्वारा डाक मतपत्र भेजना, निर्वाचन कर्तव्य जारी कर प्रविष्ट कराना एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे। भरत सिंह राजपूत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना मतदान दलों से संबंधित सामग्री प्रबंधन, मतदान दलों के वितरण हेतु मतदान केन्द्रवार थैली तैयार कर सामग्री वितरण एवं वापसी से संबंधित कार्य सम्पन्न कराएंगे। जिला परिवहन अधिकारी वाहनों की व्यवस्था करेंगे। जिला अभियंता दूरसंचार सम्पूर्ण जिले में निर्वाचन से संबंधित दूरभाष का विधिवत संचालन एवं अन्य सर्विस प्रोवाइडर से जिले के मतदान केन्द्रों में संचार व्यवस्था बनाएंगे। कार्यपालन यंत्री म.प्र.पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी जिला पन्ना निर्वाचन कार्यालय, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार कार्यालय एवं शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में विद्युत व्यवस्था का कार्य देखेंगे। जिला स्वीप नोडल अधिकारी स्वीप गतिविधियां एवं समस्त प्रकार के प्रशिक्षण आयोजन संबंधी कार्य सम्पादित करेंगे। अधीक्षक भू अभिलेख जोन गठन, रूट चार्ट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि का कार्य सम्पादित करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति