ग्राम पंचायत खुजरी कुडार में कचड़ा डिस्टॉय कार्यक्रम
ग्राम पंचायत खुजरी कुडार में कचड़ा डिस्टॉय कार्यक्रम
पन्ना 21 जुलाई 18/गा्रम पंचायत खुजरी कुडार में स्वच्छ भारत समर इंटरषिप के
अर्न्तगत कचडा डिस्टॉय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबधं में
जानकरी दी गई एंव बच्चों एंव छात्राओं द्वारा षासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्कूली
छात्र-छात्राओं के द्वारा कचडा़ को गड्डों में डालकर इसके बाद आग लगाने के बाद
मिटटी डाली गई। जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा पन्ना ने बताया कि सभी युवाओं एंव
छात्राओं को स्वच्छता पर संदेष तथा रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम
पंचायत खजुरी कुडार के सरपंच श्री चन्द्रभान सिंह यादव ने सभी गा्रमवासी को गांव
में ग्राम की योजनाओं को बताया गया। रंधीर सिंह यादव द्वारा साफ-सफाई तथा ज्यादा
से ज्यादा षौचालय का उपयेग करने को कहा क्योकि बाहर जाने से अनेक बिमारियां
उत्पन्न होती है। जिससे लोग बीमार होते है एवं रोषनी षिवहरे राष्टी्रय स्वंय सेवक
कार्यकर्ता जिला पन्ना द्वारा महिलाओं को ग्रामवासियों को खुजरी कुडा़र में कैसे
कचडा को डिस्टॉय करने की जानकारी दी गई।
जिसमें स्वच्छता के संबधं में जानकरी दी गई एंव बच्चों को यह संदेष दिया गया कि हम
किस प्रकार गंदगी को दूर कर सकते है। हम अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ एंव
साफ-सुथरा रखे ताकि बीमारियां हमारे षरीर को न घेरे तथा हमारा वातावरण स्वच्छ तथा
सुंदर हो जिससे हमारा मन स्वच्छ एंव सुदर निर्मल हो।
Comments
Post a Comment