बरसात में भी भोजन पकाना हुआ आसान, धूंए से मुक्ति मिली उज्ज्वला योजना से पुराना पन्ना की गरीब आदिवासी महिलाओं को हुई बडी सुविधा

पन्ना 28 जुलाई 18/पुराना पन्ना क्षेत्र की गरीब आदिवासी महिलाएं इन दिनों बहुत खुश नजर आ रही हैं। कितनी भी तेज बारिश हो उन्हें भोजन पकाने में कोई असुविधा नही हो रही है। इसका कारण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त होना है। गैस चूल्हा मिलने से इन आदिवासी महिलाओं को एक ओर जहां धुंए से मुक्ति मिली है वहीं दूसरी ओर इनका जीवन आसान हो गया है।

    पहले यह महिलाएं खाना बनाने के लिए जंगल-जंगल जाकर लकड़ियां लेकर आती थी। इस दौरान कई बार यह महिलाएं जहरीले कीटों के दंश का शिकार भी हो जाती थी। विशेषकर बरसात के दिनों में लकड़ियांे में नमी आ जाने के कारण भोजन पकाने में बडी कठिनाई होती थी। धुंए के कारण स्वास्थ्य भी खराब हो रहा था। बच्चों को समय पर भोजन बनाकर देने में भी असुविधा होती थी। पुराना पन्ना निवासी नीलम सिंह गौड बताती हैं कि गैस चूल्हे में खाना भी जल्दी बन जाता है और धुंआ भी नही होता। पेडारानी आदिवासी अब समय पर भोजन पका लेती हैं, जिससे उनके बच्चे भी भोजन कर स्कूल जा पाते हैं। अपने पति को भी मजदूरी में जाने से पहले टिफिन लगाकर दे पाती हैं। इसी तरह सुनीता गौड और नीलम गौड गैस चूल्हा मिलने से इसीलिए खुश हैं कि उन्हें लकडी बीनने जंगल नही जाना पडता। समय पर बिना किसी असुविधा के भोजन तैयार हो पाने के कारण अब इन महिलाआंे के पास अन्य कामकाजों के लिए भी पर्याप्त समय मिलने लगा है। धुंए के कारण आंखों और स्वास्थ्य में आ रही समस्याएं भी दूर हो गयी हैं। यह सभी आदिवासी महिलाएं माननीय् प्रधानमंत्री जी के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहती हैं कि उनके द्वारा लायी गयी इस योजना से हमारे जीवन में बडा बदलाव आया है। साथ ही वे मुख्यमंत्री जी एवं जिला प्रशासन का भी धन्यवाद करती हैं कि उन्हें समय पर योजना का लाभ मिल सका है।
समाचार क्रमांक 368-2302

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति