के.वी.के. में रावे छात्रों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
पन्ना 28 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में डाॅ. बी.एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं एन.के. पन्द्रे प्रभारी रावे के तकनीकी मार्गदर्षन में कृषि महाविद्यालय टीकमगढ के रावे के छात्रों (ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव ) द्वारा केन्द्र की प्रदर्षन इकाई में आम के पौधों का (आम्रपाली एवं सिन्धु) का वृक्षारोपण कार्य किया गया। आम का वृक्षारोपण उच्च सघन पद्धति से किया गया है। और आम की प्रतिवर्ष फलने वाली बौनी किस्म अम्रपाली एवं सिन्धु को लगाया गया। जिससे कृषक को प्रतिवर्ष फल भी प्राप्त होंगे। साथ ही उसमें कीट व्याधियों के प्रबंधन के अंतर्गत दवाओं का छिडकाव करना भी आसान होता है। कृृषकों की आय दुगनी करने में फलदार पौधों की अच्छी खासी भूमिका होगी। फलदार पौधे आय का अतिरिक्त साधन के साथ ही वातावरण में बढती दूषित गैसों के नियंत्रण में भी सहायक होगें। आम के पौध रोपण में गड्ढे का आकार 3 फीट ग 3 फीट ग 3 फीट (ल. ग चै. ग ग.) का तैयार किया गया और उसमें लगभग 40 किग्रा गोबर खाद व मिट्टी का मिश्रण मिलाकर भरा गया एवं दीमक नियंत्रण हेतु फोरेट 10 जी 20 ग्राम प्रति पौधा गड्ढे में मिलाई गयी उसके बाद पौधे की थैली को निकाल गड्ढे में चारों तरफ से मिट्टी को दबा कर पौधा लगाया गया।
समाचार क्रमांक 377-2311
समाचार क्रमांक 377-2311
Comments
Post a Comment