अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
पन्ना 28 जुलाई 18/प्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2018-19 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एंव जैन समुदायों के छात्र-छात्राओं से भारत सरकार की अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एमफिल पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर (तकनिकी एंव व्यवसायिक पाठयक्रमों को छोडकर) नवीन/नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन 23 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 सितम्बर 2018 तक आमंत्रित किए गए है।
छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु विद्यार्थियों को भारत सरकार की छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच च्वतजंस ख्छैच्, न्त्स् - ूूूण्उपदवतपजलंििंपतेण्हवअण्पद पर ऑनलाईन आवेदन भरना होगा। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश एवं मानक संचालन प्रकिया छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच च्वतजंस पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किए जायेगा। ऑफलाईन आवेदनों पर कोई विचार नही किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 383-2317
छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु विद्यार्थियों को भारत सरकार की छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच च्वतजंस ख्छैच्, न्त्स् - ूूूण्उपदवतपजलंििंपतेण्हवअण्पद पर ऑनलाईन आवेदन भरना होगा। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश एवं मानक संचालन प्रकिया छंजपवदंस ैबीवसंतेीपच च्वतजंस पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किए जायेगा। ऑफलाईन आवेदनों पर कोई विचार नही किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 383-2317
Comments
Post a Comment