कम प्रगति वाली आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी
पन्ना 12 जुलाई 18/प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अन्तर्गत प्रथम प्रसव वाली महिलाओं को शासन द्वारा लाभ दिए जाने का प्रावधान है। जिसके तहत पात्र हितग्राही के खाते में राशि प्रेषित की जाती है। परियोजना अधिकारी एकी.बा.वि. परि. शाहनगर ने बताया है कि बिसानी, श्यामगिरी क्षेत्र में सबसे कम प्रगति होने से आंगनवाडी कार्यकताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।उन्होंने बताया कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को समय सीमा में लाभ पहुंचाने हेतु कलेक्टर महोदय के सख्त निर्देश हैं। श्रीमती संगीता पाठक रामपुर, श्रीमती पार्वती सिंह मैन्हा, श्रीमती रजनी बाई पिपरिया पठार, श्रीमती शकुन्तला श्यामगिरी, श्रीमती रामकली कुटमी खुर्द एवं अन्य कार्यकर्ता जिनकी प्रगति कम है संबंधित को नाटिस जारी किए गए हैं, प्रगति अप्राप्त रहने पर कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 146-2080
Comments
Post a Comment