संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में संयुक्त बैठक आज
पन्ना 11 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव 2018 के लिए बल्नेरबिलटी, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान करते हुए उनमें सुरक्षा संबंधी उपाय किए जाएंगे। इस कार्यालय द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारियों एवं तहसीलदारों को बल्नेरबिलटी से संबंधित जानकारी एंव सूचनाएं एकत्रित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी अनुक्रम में दिनांक 12 जुलाई 2018 को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पन्ना से समस्त पुलिस अधिकारियांे के साथ बैठक में बल्नेरबिलटी, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी सहित उपस्थित होने की अपेक्षा की है।
समाचार क्रमांक 138-2072
समाचार क्रमांक 138-2072
Comments
Post a Comment