महाविद्यालयों में असंगठित श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को शैक्षणिक शुल्क में छूट

पन्ना 12 जुलाई 18/प्राचार्य छत्रसाल काॅलेज पन्ना ने बताया है कि महाविद्यालयों में असंगठित श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को निःशुल्क प्रवेश एवं शैक्षणिक शुल्क में छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन योजना) के अन्तर्गत जिले के समस्त शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर शासन के निर्देशानुसार असंगठित श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को शैक्षणिक शुल्क में छूट एवं निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि असंगठित कर्मकार की संतान के द्वारा सत्यापन के समय अथवा आॅनलाईन प्रवेश के समय असंगठित कर्मकार का पंजीयन क्रमांक उपलब्ध कराने पर उन्हें शैक्षणिक शुल्क में छूट की पात्रता होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए अन्य कोई पात्रता (आय/जाति आदि) का बंधन नही होगा।
समाचार क्रमांक 143-2077

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति