ग्राम मनकी में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नुक्कड नाटक कार्यक्रम आयोजित
पन्ना 12 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि ग्राम मनकी में स्वच्छता अभियान के तहत माध्यमिक षाला मनकी में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। जिसमें सहायक प्राध्यापक सतानंद पाठक एवं जगदीष पटेल, सरपंच नत्थू साहू अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह नुक्कड़ नाटक स्वच्छता और षौचालय के संबंध में जागरूकता के लिए किया गया। नुक्कड नाटक में अंजलि रैकवार, अंजली बागरी, प्यारी बाई, चायना कुषवाहा, मोहनी कुषवाहा द्वारा सहभागिता की गयी। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के उपरांत सहायक अध्यापक श्री पाठक ने कहा कि हर घर में षौचालय होना चाहिए एवं सभी को उसका उपयोग करना चाहिए। खुले में षौच जाने से कई तरह की बीमारी होने का खतरा बना रहता है। इसलिए हम सबको अपने-अपने घरों में षौचालय बनाना बहुत ही जरूरी है और इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यही संदेष लोगों को और बच्चों को दिया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के राष्ट्रीय स्वयं सेवक विकासखंड पवई रामकिषोर पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
समाचार क्रमांक 145-2079
Comments
Post a Comment