जिले में कार्यरत सभी अभियोजन अधिकारी हुए सम्मानित
पन्ना 23 जून 18/जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल द्वारा पूरे प्रदेश के अभियोजन अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के लिये ‘’प्रॉसीक्यूधटर परफॉरमेंस इवैल्यू्शन सिस्टशम’’ तैयार किया गया है। जिसके तहत हर अधिकारी द्वारा किये गये कार्य को ऑनलाइन फीड किया जाता है और प्रत्येक माह सर्वश्रेष्ठ जिला तथा सर्वश्रेष्ठ उपसंचालक अभियोजक/जिला लोक अभियोजन अधिकारी/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी को महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा सम्मानित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि माह-मई 2018 में जिला-पन्ना में अभियोजन अधिकारियों के द्वारा कई महत्वपूर्ण मामलों में सजा कराई गई तथा दोषसिद्धी का प्रतिशत काफी अच्छान रहा जिस कारण जिला पन्ना को माह-मई 2018 में वेस्ट प्रासीक्यू-शन डिस्ट्रिक्ट घोषित किया गया है। इसके पूर्व भी माह-मार्च 2018 में भी जिला पन्ना पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था। माह-मई 2018 में पूरे मध्यप्रदेश में जिला-पन्ना रैकिंग में पहले नंबर पर रहा, जिसके लिये महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन श्री राजेन्द्र कुमार के द्वारा जिले में कार्यरत सभी अभियोजन अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की गई तथा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समाचार क्रमांक 283-1840
उन्होंने बताया कि माह-मई 2018 में जिला-पन्ना में अभियोजन अधिकारियों के द्वारा कई महत्वपूर्ण मामलों में सजा कराई गई तथा दोषसिद्धी का प्रतिशत काफी अच्छान रहा जिस कारण जिला पन्ना को माह-मई 2018 में वेस्ट प्रासीक्यू-शन डिस्ट्रिक्ट घोषित किया गया है। इसके पूर्व भी माह-मार्च 2018 में भी जिला पन्ना पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था। माह-मई 2018 में पूरे मध्यप्रदेश में जिला-पन्ना रैकिंग में पहले नंबर पर रहा, जिसके लिये महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन श्री राजेन्द्र कुमार के द्वारा जिले में कार्यरत सभी अभियोजन अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की गई तथा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समाचार क्रमांक 283-1840
Comments
Post a Comment