वनरक्षक भर्ती चयन वर्ष 2017-18 चयनित अभ्यार्थी 26 जून को मूल अभिलेखों सहित कार्यालय में उपस्थित रहें

पन्ना 23 जून 18/मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल के माध्यम से वनरक्षक भर्ती चयन वर्ष 2017-18 की प्राप्त मैरिट सूची के अनुसार 37 अभ्यार्थियों का चयन वनरक्षक पद के लिए किया गया है। वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना ने चयनित अभ्यार्थियों से कहा है कि आप मूल अभिलेखों की स्व. सत्यापित छायाप्रति एवं पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन कराए जाने हेतु 3-3 प्रतियों में अनुप्रमाणन फाॅर्म एवं इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करें कि किसी भी न्यायालय एवं पुलिस विभाग में आपके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण लंबित नही है और न ही किसी प्रकरण में दोषी ठहराया गया है।

    उन्होंने कहा है कि सभी चयनित अभ्यार्थी अभिलेखों सहित 26 जून 2018 को प्रातः 11 बजे कार्यालय वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना में उपस्थित रहें।
समाचार क्रमांक 282-1839

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति