कियोस्क संचालक पेंशन/मजदूरी का भुगतान नियमित करें-कलेक्टर कियोस्क संचालकों द्वारा अनियमितता बरतने पर होगी कठोर कार्यवाही

पन्ना 23 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में कियोस्क बैंक के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में पेंशन/मजदूरी की राशि भुगतान हो रही है। कियोस्क संचालकों द्वारा हितग्राहियों को उनकी पेंशन/मजदूरी का भुगतान नियमित रूप से न करने या अंगूठा लगवा लेने के बाद में राशि निकाल लिए जाने की शिकायतों हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुत की जा रही हैं। अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों द्वारा भी ग्रामों के भ्रमण के दौरान पाया गया कि हितग्राहियों को पेश्ंान/मजदूरी का भुगतान कई माहों से प्राप्त नही हो रहा है अथवा आधी अधूरी राशि का भुगतान कियोस्क संचालकों द्वारा किया जा रहा है। हितग्राहियों द्वारा परेशान होकर जनसुनवाई, टीएल एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें प्रस्तुत की जा रही है। कियोस्क संचालकों के इस कृत्यों के कारण शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है।

    उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला नोडल अधिकारी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक, मध्यान्चल ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडीकेट बैंक तथा यूनियन बैंक पन्ना को निर्देश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ समस्त कियोस्क संचालको को निर्देशित करें कि हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली पेंशन/मजदूरी का भुगतान प्रत्येक माह की 01 से 05 तारीख के मध्य करें। उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि/सरपंच/सचिव, ग्राम रोजगार सहायक/ वार्ड मेम्बर, वार्ड प्रभारी/अन्य ग्राम/वार्ड स्तरीय शासकीय कर्मचारी के समक्ष पूर्ण राशि का भुगतान करें तथा प्रमाणीकरण भेंजे। यदि कियोस्क संचालकों द्वारा निर्देशों के बावजूद भी अनियमितता बरती जाती है तो उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 288-1845

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति