राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने किया आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, एनआरसी एवं वेयर हाउस का निरीक्षण पवई में जनसुनवाई आयोजित कर योजनाओं से संबंधित शिकायतें एवं सुझाव लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के प्रयास केन्द्र को कुपोषण मुक्त कर सकते हैं-श्री स्वाई राशन कार्डधारी हितग्राहियों की सूची समिति तथा उचित मूल्य दुकान में अनिवार्य रूप से करें चस्पा-श्री स्वाई





पन्ना 23 जून 18/दो दिवसीय दौरे पर पन्ना आए राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर.के. स्वाई द्वारा दूसरे दिन कलेक्टर द्वारा चयनित विकासखण्ड केे आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया गया। वेयर हाउस का निरीक्षण कर खाद्यान्न गुणवत्ता की जांच की गयी। उनके द्वारा जनपद पंचायत पवई में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संबंध में शिकायतें एवं सुझाव लिए गए। भ्रमण के दौरान राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री गोरेलाल अहिरवार, श्री बीर सिंह चैहान एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री एम.एन.एच. खान भी मौजूद रहे।

आलोका वेयर हाउस का निरीक्षण कर कराई सेम्पलिंग

    श्री स्वाई द्वारा निरीक्षण की शुरूआत आलोका वेयर हाउस अमानगंज से की गयी। जहां पर उन्होंने विश्लेषण पंजी, भण्डारित खाद्यान्न की गुणवत्ता एवं भण्डारण व्यवस्था का मुआयना किया। उन्होंने खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच के लिए अपने सामने सेम्पलिंग कराई। जिसमें गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। उन्होंने प्रत्येक माह खाद्यान्न सेम्पलिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि भण्डार गृह में अनाज गुणवत्ता के अनुसार स्टाॅक नम्बर की मार्किंग करते हुए व्यवस्थित रखें। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी प्रत्येक माह अनाज जारी करने के पूर्व तिथि निर्धारित करने की प्रक्रिया अनुसार ही आपूर्ति विभाग को सूचना देना सुनिश्चित करें। पंचनामा पंजी तथा विश्लेषण पंजी हर माह अनिवार्य रूप से अद्यतन की जाए। उन्होंने मार्च माह के पूर्व की पंजी मौके पर न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेयर हाउस के सभी दस्तावेज भलीभांति उचित स्थान पर संधारित रखने के निर्देश दिए।

प्राथमिक शाला नारायणपुरा में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया, रंगवाले मसाले न डालने की सख्त हिदायत दी

    राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री स्वाई द्वारा प्राथमिक शाला नारायणपुरा में मध्यान्ह भोजन रसोई का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें खाना मीनू अनुरूप पाया गया। लेकिन सब्जी में रंग वाली मिर्च पायी गयी। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने स्वसहायता समूह को रंग वाले मसालों का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी। रसोई भवन की जर्जर हालत पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल मरम्मत कराने अथवा अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए।

प्राथमिक साख सहकारी समिति पडरियाकला का निरीक्षण, हितग्राही सूची चस्पा करने के निर्देश दिए

    प्राथमिक साख सहकारी समिति पडरियाकला के निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जून माह तक का अनाज राशन कार्डधारियों को वितरित किया जा चुका है। हितग्राहियों से चर्चा कर इसकी पुष्टि की गयी। श्री स्वाई द्वारा निगरानी समिति की बैठक आयोजन के संबंध में सरपंच से विस्तृत चर्चा करते हुए प्रतिमाह अनिवार्य रूप से समिति की बैठक आयोजित करने की समझाईश दी गयी। उन्होंने सभी राशन कार्डधारियों के शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने तथा उनकी सूची दीवार पर चस्पा करने के निर्देश दिए। जिससे अपात्रों के नाम प्रकाश में आने पर उनके नाम हटाकर पात्रों के नाम जोडे जा सके। साथ ही उन्होंने प्रत्येक माह का अनाज समय पर सभी हितग्राहियों को प्रदाय करना सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

श्री स्वाई द्वारा आंगनवाडी केन्द्र नारायणपुरा का निरीक्षण, पंजियां संधारित न पाए जाने पर की सख्त नाराजगी व्यक्त

    आंगनवाडी केन्द्र नारायणपुरा के निरीक्षण के दौरान मौके पर पंजियां संधारित नही पायी गयी। जिस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी पंजियां संधारित कर अद्यतन करने उपरांत 15 दिवस के अन्दर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिए हैं। आंगनवाडी केन्द्र नारायणपुरा प्राथमिक शाला के कक्ष में संचालित है। जबकि नवीन भवन का निर्माण हो चुका है। उन्होंने सीईओ जनपद को शीघ्र आंगनवाडी केन्द्र नवीन भवन में हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। साथ ही केन्द्र के अन्तर्गत कुपोषित पाए गए तीनों बच्चों को अनिवार्य रूप से एनआरसी केन्द्र में भर्ती कर प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई के एनआरसी का निरीक्षण, समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिए

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई के एनआरसी वार्ड का निरीक्षण कर श्री स्वाई द्वारा कुपोषित बच्चों तथा उनकी माताओं से चर्चा कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गयी। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक को केन्द्र में नियमित साफ-सफाई रखने तथा भोजन की व्यवस्था अलग कक्ष में करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तथा विक्रेताओं से शिकायतें तथा सुझाव लिए

    राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष श्री स्वाई द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के लिए जनपद पंचायत पवई में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक-एक कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं समिति प्रबंधक तथा उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं से योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए उनकी शिकायतें सुनी गयी तथा सुझाव लिए गए। इन सुझावों को राज्य शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने परियोजना अधिकारी तथा सुपरवाईजर को आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों को नाश्ता एवं खाना अलग-अलग समय पर उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में न्यूट्री कार्नर अनिवार्य रूप से खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता रूचि के साथ अपना कार्य करें। उनके प्रयासों से प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र को कुपोषण मुक्त किया जा सकता है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री भरत सिंह राजपूत, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउस मैनेजर श्री गुलाब सिंह कुशवाहा, सहायक परियोजना अधिकारी श्री एस.के. मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 277-1834

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति