रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ पंजीयन 27 जून तक

पन्ना 23 जून 18/प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय डाॅ. आर.के. चैदहा ने बताया है कि शा. पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम माॅडर्न आफिस मैनेजमेंट नाॅन पीपीटी कोर्स में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ है। संचालित ब्रांच में हायर सेकेण्डरी (कक्षा 10$2वीं) किसी भी विषय ये उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। छात्राओं को प्रवेश में वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 जून 2018 तक पंजीयन कराकर प्रवेश हेतु सत्यापन कराकर संस्था को लाॅक कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। पाठ्यक्रम कम्प्यूटर, शार्टहैण्ड एवं मैनेजमेंट एवं एकाउंटस विषयों का अध्ययन कराया जाता है।
समाचार क्रमांक 287-1844

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित