प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का समारोहपूर्वक लोकार्पण गुणवत्तायुक्त आवास निर्माणों के साथ लक्ष्यपूर्ति करें-कलेक्टर


पन्ना 23 जून 18/स्थानीय चन्द्रशेखर आजाद पार्क इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के ई-लोकापर्ण प्रदेश के साथ जिला मुख्यालय पर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जिन 180 आवास पूर्ण हो गए हैं उनका लोकार्पण आज किया जा रहा है। उन्होंने योजना से जुडे अधिकारियों/कर्मचारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि हितग्राही का आवास की स्वीकृति मिलने के साथ ही उसे तकनीकी सलाह मौके पर जाकर दें जिससे आवास गुणवत्तायुक्त बन सके। यदि हमारे जिले में गुणवत्तायुक्त आवास निर्माणों के साथ शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति समय पर कर ली जाएगी तो आगामी वर्षो में हमे और अधिक आवास बनाए जाने का लक्ष्य प्राप्त होगा। इसलिए योजना की शर्तो का कडाई से पालन किया जाए। जिससे जिले के हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलता रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास की चाबी एवं तुलसी का वृक्ष भेंट किया गया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके उपरांत योजना के संबंध में जानकारी देते हुए योजना का काम देख रही कु. उषमा एवं अरूणेश तिवारी द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में इस योजना के तहत हितग्राही को 4 किश्तों में 2 लाख 50 हजार रूपये दिए जाते हैं। इस 55 हजार की आबादी वाले नगरपालिका को इस वर्ष 472 लोगांे को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इनमें से 180 आवास का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन्हीं आवासों का प्रदेश के साथ नगर मुख्यालय में ई-लोकार्पण किया जा रहा है। इन आवासों का प्रदेश स्तर से माननीय् प्रधानमंत्री जी के करकमलों से एक साथ ई- लोकापर्ण एवं गृह प्रवेश कराया जाएगा।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आज डाॅ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर इन आवासों मंे गृह प्रवेश कराया जा रहा है। यह योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो पर चलने वाली सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिन गरीबों को आवास दिए गए हैं उन गरीबों को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे। इसी तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसके तहत असंगठित क्षेत्र हितग्राहियों का पंजीयन किया जा रहा है। इन परिवारों के बच्चों को कक्षा एक से लेकर उच्च शिक्षा जहां तक बच्चे पढना चाहें। उसकी पढाई का सारा खर्च शासन द्वारा उठाया जाएगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपचार योजना प्रारंभ की गयी है जिसमें 5 लाख रूपये तक उपचार का खर्च शासन द्वारा उठाया जाएगा। इन परिवारों के मुखिया की सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रूपये तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

    उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा ने कहा कि शासन द्वारा जनकल्याण की अनेक योजनाएं संचालित की गयी है। शासन ने गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए आवास, शिक्षा, प्रकाश, उपचार, खाद्यान्न आदि संबंधित अनेकों योजनाएं संचालित की गयी है। इस अवसर पर श्री आशुतोष महदेले ने शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबकों समान रूप से देखती है। गरीब से गरीब व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ना चाहती है।

    प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान का नारा 30 वर्ष पूर्व लाया गया था लेकिन इस क्षेत्र में उस तरह से कार्य नही हुआ जैसा होना चाहिए था। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना शुरू की थी। जिसके चलते आज प्रत्येक ग्राम सडकों से जुड गया है जिसकी लोगों ने कल्पना नही की थी। इसी प्रकार से वर्तमान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की गयी है। जिसके प्रथम चरण में आवासों का निर्माण पूर्ण हुए हैं उनका आज लोकार्पण है। इसी तरह आगामी वर्षो में भी आवास बनाए जाएंगे। जिन हितग्राहियों के पास आवास बनाने के लिए स्वयं की भूमि नही है उन्हें शासकीय भूमि देकर आवास बनवाए जाएंगे। उन आवासों के निर्माण के साथ उसका पट्टा उन्हें दे दिया जाएगा। उन्होंने किसान कल्याण, श्रमिक कल्याण आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर नगर की प्रतिभाओं का सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। सम्पन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरूण पटैरिया, बडी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही, नगर की प्रतिभाएं एवं आमजन उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 276-1833



Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति