ककरहटी एवं शाहनगर का डाॅ0 तिवारी ने किया निरीक्षण

पन्ना 23 जून 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा 23 जून 2018 को प्रातः 09 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरहटी का निरीक्षण किया गया। जिस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र मंे पदस्थ स्टाफ में से केवल एएनएम माया सिंगरौल को छोड़कर अन्य समस्त स्टाॅफ अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी को डाॅ. तिवारी द्वारा अनाधिकृत अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही बीएमओ देवेन्द्रनगर को भी निर्देशित किया गया है कि तत्काल पीएचसी ककरहटी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करायें।

    डाॅ. तिवारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर का निरीक्षण किया गया। जहां पर पदस्थ ए.एन.एम. श्रीमती लक्ष्मी वर्मा द्वारा एएनसी जांच कराने हेतु आई महिला की जमीन पर लेटाकर एएनसी जांच करना पाया गया। जबकि एएनसी जांच हेतु सभी आवश्यक सामग्री एवं उपकरण संस्था में उपलब्ध है। उसके पश्चात भी एएनएम के द्वारा मरीजों के साथ निर्धारित प्रोटोकाॅल्स का पालन न करते हुऐ लापरवाही बरती जा रही है जिस हेतु एएनएम श्रीमती लक्ष्मी वर्मा पर कार्यवाही करते हुए निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। इसके साथ ही बीएमओ शाहनगर डाॅ. एम.एल. चैधरी को भी नोटिस जारी करते हुए इस तरह की अनियमितता के लिए अपना जवाब प्रस्तुत करने हेतु दो दिवस का समय दिया गया है।  
समाचार क्रमांक 286-1843

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति