वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ आज रीवा में जिले के युवा शामिल हो उठाएं लाभ
पन्ना 13 जून 18/मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी कौशल काउंसिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ का आयोजन 8 जून को रीवा में किया जा रहा था। कार्यक्रम के दिनांक में संशोधन करते हुए अब यह कार्यक्रम 14 जून 2018 को रीवा में प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय टीआरएस काॅलेज सिविल लाईन रीवा में आयोजित किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए श्री मनोज कुमार सिंह संचालक के दूरभाष क्रमांक 8349572111 एवं श्री रामकुमार तिवारी उपसंचालक से दूरभाष क्र. 9425307733 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि इस जाॅब फेयर में पर्यटन क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित संस्थाए, प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के स्थानों के लिए 3 हजार से अधिक सुनिश्चित रोजगार अवसरों के साथ प्रतिभाग करेगी। रोजगार अवसरों में आधारभूत सेवाओं के साथ-साथ विशेषज्ञ सेवाओं (मल्टीक्यूजीन कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउस कीपिंग सुपरवाईजर, फ्रंट आॅफिस मैनेजर, लेखापाल, एचआर. मैनेजर, सुपरवाईजर, यूटिलिटी मैनेजर, टिकटिंग क्लर्क आदि) से संबंधित रोजगार उपलब्ध होंगे। इनमें कुशल शैक्षणिक योग्यता प्राप्त आवेदकों के साथ-साथ कम पढे-लिखे लेकिन इच्छुक आवेदकों के लिए भी अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि कार्यक्रम में निर्धारित दिनांक को ज्यादा से ज्यादा इच्छुक युवक/युवतियों को रीवा भेजना सुनिश्चित करें। जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके। टूरिज्म जाॅब फेयर के उपरांत निर्धारित प्रारूप मं रोजगार प्राप्त युवक/युवतियों की जानकारी म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ई-मेल आईडी चंददं/उचकचपचण्वतह में साफ्ट एवं हार्ड कापी में उपलब्ध कराएं।
समाचार क्रमांक 177-1735
जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि इस जाॅब फेयर में पर्यटन क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित संस्थाए, प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के स्थानों के लिए 3 हजार से अधिक सुनिश्चित रोजगार अवसरों के साथ प्रतिभाग करेगी। रोजगार अवसरों में आधारभूत सेवाओं के साथ-साथ विशेषज्ञ सेवाओं (मल्टीक्यूजीन कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउस कीपिंग सुपरवाईजर, फ्रंट आॅफिस मैनेजर, लेखापाल, एचआर. मैनेजर, सुपरवाईजर, यूटिलिटी मैनेजर, टिकटिंग क्लर्क आदि) से संबंधित रोजगार उपलब्ध होंगे। इनमें कुशल शैक्षणिक योग्यता प्राप्त आवेदकों के साथ-साथ कम पढे-लिखे लेकिन इच्छुक आवेदकों के लिए भी अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि कार्यक्रम में निर्धारित दिनांक को ज्यादा से ज्यादा इच्छुक युवक/युवतियों को रीवा भेजना सुनिश्चित करें। जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके। टूरिज्म जाॅब फेयर के उपरांत निर्धारित प्रारूप मं रोजगार प्राप्त युवक/युवतियों की जानकारी म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ई-मेल आईडी चंददं/उचकचपचण्वतह में साफ्ट एवं हार्ड कापी में उपलब्ध कराएं।
समाचार क्रमांक 177-1735
Comments
Post a Comment