मतदाता के डबल प्रविष्टियों का निराकरण करने के निर्देश वी.सी. में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 18 को करेंगे समीक्षा

उन्होंने बताया है कि प्रविष्टियों का अवलोकन करने से यह स्पष्ट हो रहा है कि मतदाता सूची में एक जैसे नाम/पिता/पति के नाम दर्ज हैं किन्तु इनके इपिक नम्बर एक समान नही है। इस संबंध में आपको बीएलओ से प्रत्येक मतदाता की जांच कराकर यदि एक ही मतदाता का एक से अधिक बार नाम दर्ज होना पाया जाता है तो उसका नाम निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए विलोपित करना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 18 जून को पुनः वी.सी. में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा समीक्षा की जाएगी।
समाचार क्रमांक 181-1739
Comments
Post a Comment