इंजीनियरों की टीम करेंगी 14 जून से ईव्हीएम मशीनों की जांच

पन्ना 13 जून 18/भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 द्वारा कम्पनी बैंगलुरू के इंजीनियरों द्वारा ईव्हीएम मशीनों के फिजिकली इन्पेक्शन किया जाना है। आयोग के कार्यक्रम अनुसार पन्ना जिले में 14 जून 2018 को इंजीनियरों की टीम द्वारा मशीनों का च्ीलेपबंस प्देचमबजपवद किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा आयोग के निर्देशों के पालन में ईव्हीएम वेयर हाउस शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

    उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को 25 विभागीय श्रमिका 14 जून से कार्य समाप्ति तक प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में उपलब्ध कराना। प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना को इंजीनियरों द्वारा च्ीलेपबंस प्देचमबजपवद पश्चात ईव्हीएम मशीनों को स्ट्राॅंग रूम के भवनों में व्यस्थित रखने हेतु फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को कार्य दौरान साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था, विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना द्वारा ईव्हीएम को आयोग के साफ्टवेयर पर अपलोड करने का कार्य किया गया था जिसके लिए श्री श्रीवास्तव निरंतर ही बीईएल कम्पनी बैगलुरू से आयी टीम के सम्पर्क में रहकर कार्य सम्पादित कराएंगे। त्रिलोक सिंह भृत्य कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना की ड्यूटी कार्य सम्पादन के लिए लगाई गयी है। मनोज पाण्डे भृत्य कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर की ड्यूटी सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में ईव्हीएम कम्प्यूटरीकरण एवं अन्य कार्यो हेतु आगामी आदेश पर्यन्त तक लगाई गयी है।
समाचार क्रमांक 175-1733

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति