सशक्त राजस्व निरीक्षकों को सौंपे गए दायित्व

पन्ना 13 जून 18/प्रशासकीय कार्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सशक्त राजस्व निरीक्षकों को अपने कार्य के साथ-साथ तहसीलदारों के दायित्वों के निर्वाहन हेतु लिंक अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया है। उन्होंने बताया कि कार्यरत तहसीलदार/नायब तहसीलदारों द्वारा 12 जून 2018 से सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दिए जाने के फलस्वरूप तहसीलदार/नायब तहसीलदार के अवकाश अवधि से वापस कार्य पर उपस्थित होने तक के लिए सशक्त राजस्व निरीक्षकों को दायित्व सौंपे गए हैं।

    उन्होंने बताया कि तहसील पन्ना में इन्द्रकुमार गौतम रा.नि. मंडल बृजपुर, पवई में देवेन्द्र प्रताप सिंह बघेल रा.नि. मंडल बिसानी, अजयगढ़ में शारदा प्रसाद सोनी रा.नि. मंडल धरमपुर, गुनौर में रामनरेश गौतम रा.नि. मंडल सलेहा, रैपुरा में प्रमोद पुष्पद रा.नि. मंडल रैपुरा, देवेन्द्रनगर में लक्ष्मण सिंह रा.नि. मंडल ककरहटी, अमानगंज प्रमोद कुमार प्रजापति रा.नि. मंडल द्वारी तथा सिमरिया में महाराज सिंह गौड रा.नि. मंडल हरदुआ पटेल सशक्त राजस्व निरीक्षक अपने कार्य के साथ-साथ तहसीलदारों के दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।
समाचार क्रमांक 178-1736

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति