सम्बल योजना अन्तर्गत पवई में श्री नायक ने किया हितलाभों का वितरण छःसौ से अधिक परिवार हुए लाभान्वित

पन्ना 13 जून 18/मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 13 जून को जनपद पंचायत परिसर पवई में मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अन्तर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुकेश नायक द्वारा पवई जनपद के पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को विभिन्न हितलाभ वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना कोरी अध्यक्ष जनपद पंचायत पवई, श्री अजयदेव बुन्देला उपाध्यक्ष जनपद पवई, श्रीमती किरण बागरी अध्यक्ष नगर पंचायत पवई, श्री प्रमोद पटेल उपाध्यक्ष नगर पंचायत पवई, श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनपद पंचायत पवई की 82 ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत पवई के 4 हजार नागरिक शामिल रहे।

    कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के पूजन एवं सरस्वत वंदना के साथ हुआ। स्वागत भाषण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्री सतीश सिंह द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिसके बाद दोपहर 12.30 बजे से मुख्यमंत्री जी के हरदा से उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा महिला बाल विकास अन्तर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के 10, लाडली लक्ष्मी योजना के 6, नगर पंचायत द्वारा पट्टा वितरण के 6, प्रसूति सहायता के 3, उज्ज्वला के 50, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता के 120, मुख्यमंत्री अनुग्रह एवं अन्त्येष्टि सहायता के 15 तथा राजस्व विभाग अन्तर्गत 483 हितग्राहियों को पट्टा वितरण कर लाभान्वित किया गया। इस तरह कुल 693 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री नागेन्द्र श्रीवास्तव एवं श्री राजेन्द्र गुप्ता विकासखण्ड अधिकारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 183-1741

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति