मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अन्तर्गत शिविर आयोजित मंत्री सुश्री महदेले ने असंगठित पंजीकृत श्रमिकों के हितलाभों का किया वितरण

पन्ना 13 जून 18/राज्य शासन द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितों के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना लायी गयी है। जिसके अन्तर्गत एक अप्रैल से पंजीकृत पात्र असंगठित श्रमिकों को हितलाभों का वितरण करने के लिए जिले के सभी विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 31 मई तक पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को संबल योजना के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। विकासखण्ड पन्ना के अन्तर्गत शिविर का आयोजन सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य आतिथ्य में पन्ना शहर के छत्रसाल पार्क में आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज खत्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम पन्ना श्री विनय द्विवेदी, जनपद पंचायत पन्ना के उपाध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह यादव, श्रम अधिकारी के.एम. खीची, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पन्ना सुश्री तपस्या जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरूण पटैरिया, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रामकन्या कछावा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बडी संख्या में जनपद पन्ना अन्तर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में टिमरनी जिला हरदा से मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी सुना गया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री सुश्री महदेले द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने असंगठित श्रमिक एवं भाईयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्रीजी द्वारा सोचा गया कि असंगठित मजदूर भाईयों को भी वे सब सुख साधन मिलने चाहिए जिसके वे हकदार हैं। इसी सोच को मूर्तरूप देने के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना लायी गयी है। यह अकेली कोई योजना नही है बल्कि अनेक ऐतिहासिक योजनाओं का सम्मिलित रूप है। जिनके माध्यम से असंगठित श्रमिकांे के जीवन से जुडी हर महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने का प्रयास शासन द्वारा किया गया है। महिला श्रमिक के जीवन में नये मेहमान आने से लेकर उसकी निःशुल्क शिक्षा, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, कौशल प्रशिक्षण, ईलाज, स्वरोजगार, जीवन में घटने वाली अप्रिय घटनाओं के दौरान अपंगता तथा मृत्यु के दौरान भी शासन-प्रशासन इन मजदूर भाईयों एवं बहनों के सदैव साथ खड़ा है खडा रहेगा। उन्होंने सभी असंगठित भाईयों एवं बहनों से अपील करते हुए कहा कि शासन की यह योजना पूरी तरह आपके लिए बनाई गयी है इसका पूरा फायदा उठाएं।

    कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा कि शासन का यह मानना है कि असंगठित क्षेत्र का कोई भी श्रमिक मजदूर हो लेकिन मजबूर न हो। इसी उद्देश्य से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए शासन द्वारा यह योजना लायी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों को मिलाकर जिले में लगभग 2 लाख 65 हजार श्रमिकों के पंजीयन अब तक हो चुके हैं। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से एक अप्रैल तथा उसके बाद से इन पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को सम्बल योजना के अन्तर्गत अनुग्रह सहायता राशि, अन्त्येष्ठि सहायता राशि, प्रसूति सहायता राशि, उज्ज्वला अन्तर्गत गैस के कनेक्शन, लाडली लक्ष्मी योजना एवं भूमिहीनों को पट्टों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों एवं उनके मैदानी अमले से अपील करते हुए कहा कि जिले का कोई भी पात्र असंगठित श्रमिक लाभ से वंचित न रहे इसके लिए संवेदनशीलता के साथ प्रयास करें।

    कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित श्रमिक साथियों को सर्वांगीण एवं आधारभूत सहायता प्रदान करना है। जिसके लिए शासन-प्रशासन ने मिलकर पूरे समर्पण से कार्य किया है। असंगठित श्रमिक साथी भी अपने अधिकारों के लिए आगे आए और अपना हक प्राप्त करें। कार्यक्रम में मंत्री सुश्री महदेले द्वारा विभिन्न श्रमिक साथियों को मंच से अनुग्रह सहायता अन्तर्गत अलग-अलग प्रकरणों में  2 लाख रूपये एवं 4 लाख रूपये की राशि एवं प्रसूति सहायता के चैक वितरित किए गए। इसी तरह उज्ज्वला योजना अन्तर्गत गैस चूल्हा कनेक्शन, लाडली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत प्रमाण पत्र एवं राजस्व विभाग अन्तर्गत भूमिहीनों को आवासीय पट्टे का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।
समाचार क्रमांक 170-1728



Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति