स्कूल चले हम के द्वितीय चरण की कार्ययोजना तैयार
पन्ना 13 जून 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय चरण की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। जिसके अन्तर्गत नामंाकन के बाद ऐसे बच्चे जो अभी तक शाला में उपस्थित नही हुए है उन्हे शाला मे उपस्थित कराने हेतु स्थानीय निकाय के सहयोग से वार्ड एवं बसाहट मे कार्यरत षिक्षकों को छात्रवार जबावदेही सौपी जाएगी। दिनांक 15 जून को प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के एस.एम.सी. की बैठक एवं विशेष सभा का आयोजन किया जाना है जिसमे उपस्थिति सदस्यों के साथ बच्चों की नियमित उपस्थिति गत वर्ष की शैक्षणिक उपलब्धि, पाठ्यपुस्तक का वितरण, दक्षता उन्नयन एवं जून एवं जुलाई माह मे होने वाली गतिविधियों की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दिनांक 18 जून 2018 को महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य मे शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए छात्रो को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य एवं सेवा भावना को प्रोत्साहन करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिनांक 20 जून 2018 को विद्यालय के पूर्व छात्र जो वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में क्रियाषील होकर समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे, उन्हें विद्यालय में आमंत्रित किया जाएगा। दिनांक 22 जून 2018 को पालक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थी के माता-पिता दोनो को आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वालेटियर्स/नागरिकगण जिन्होंने मिल बाॅचे कार्यक्रम एवं प्रमाण पाठ शाला कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान किया है, उन्हे भी आमंत्रित किया जायेगा। छात्रों मे शाला के प्रति आकर्षण एवं उत्साह पैदा करने हेतु दिनांक 15-30 जून 2018 तक विद्यालय के एक काल खण्ड खेलकूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्कूल रेडिनेस के लिए शाला भवन एवं छात्रावासों की स्वच्छता एवं साज-सज्जा का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुस्तक वितरण, बाल कैविनेट, हम रिपोर्टर, बाल कैविनेट, हम रिर्पोटर बालसभा पालक संवाद, अपना परिचय सुनो कहानी, हरियाली के रखवाले नही बचाये जीवन पाएॅ एवं चित्र बताओं जैसी अन्य विभिन्न सुझावात्मक गतिविधियाॅ चिन्हित कर 15 जून से 30 जून तक विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। कक्षा 1 से 8 तक दक्षता उन्नयन, ज्वाॅय-फुल लर्निग के माध्यम से रूचि कर एवं आनंददायी वतावरण में सम्पादित किया जाना है। सत्र 2018-19 के समग्र षिक्षा पोर्टल में नामांकन, एस.डी.एम.आई.एस. एवं प्रोफाइल अपडेषन का कार्य 20 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को एम-षिक्षा मित्र एप पर उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। प्रत्येक स्कूल के प्रधानाध्यापक /स्कूल प्रभारी द्वारा प्रति दिन एम-षिक्षा मित्र एप पर उपस्थित विद्यार्थियो की संख्या एवं षिक्षको की उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
समाचार क्रमांक 182-1740
उन्होंने बताया कि दिनांक 18 जून 2018 को महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य मे शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए छात्रो को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य एवं सेवा भावना को प्रोत्साहन करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिनांक 20 जून 2018 को विद्यालय के पूर्व छात्र जो वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में क्रियाषील होकर समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे, उन्हें विद्यालय में आमंत्रित किया जाएगा। दिनांक 22 जून 2018 को पालक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थी के माता-पिता दोनो को आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वालेटियर्स/नागरिकगण जिन्होंने मिल बाॅचे कार्यक्रम एवं प्रमाण पाठ शाला कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान किया है, उन्हे भी आमंत्रित किया जायेगा। छात्रों मे शाला के प्रति आकर्षण एवं उत्साह पैदा करने हेतु दिनांक 15-30 जून 2018 तक विद्यालय के एक काल खण्ड खेलकूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्कूल रेडिनेस के लिए शाला भवन एवं छात्रावासों की स्वच्छता एवं साज-सज्जा का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुस्तक वितरण, बाल कैविनेट, हम रिपोर्टर, बाल कैविनेट, हम रिर्पोटर बालसभा पालक संवाद, अपना परिचय सुनो कहानी, हरियाली के रखवाले नही बचाये जीवन पाएॅ एवं चित्र बताओं जैसी अन्य विभिन्न सुझावात्मक गतिविधियाॅ चिन्हित कर 15 जून से 30 जून तक विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। कक्षा 1 से 8 तक दक्षता उन्नयन, ज्वाॅय-फुल लर्निग के माध्यम से रूचि कर एवं आनंददायी वतावरण में सम्पादित किया जाना है। सत्र 2018-19 के समग्र षिक्षा पोर्टल में नामांकन, एस.डी.एम.आई.एस. एवं प्रोफाइल अपडेषन का कार्य 20 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को एम-षिक्षा मित्र एप पर उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। प्रत्येक स्कूल के प्रधानाध्यापक /स्कूल प्रभारी द्वारा प्रति दिन एम-षिक्षा मित्र एप पर उपस्थित विद्यार्थियो की संख्या एवं षिक्षको की उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
समाचार क्रमांक 182-1740
Comments
Post a Comment