कलेक्टर ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को साॅल, श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित कलेक्टर ने वितरित किए पेंशन व उपादान भुगतान प्राधिकार पत्र

पन्ना 10 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पेंशन व उपादान भुगतान प्राधिकार पत्र वितरित किए गए। साॅल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गयी।

    जिला पेंषन अधिकारी श्री टी. एन. टेकाम ने बताया कि माह अपै्रल 2018 में सेवा निवृत्त हुए प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला श्री मंगली प्रसाद प्रजापति और श्री कामता प्रसाद द्विवेदी प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजययगढ के पेंशन प्रकरणों के विरुद्ध पेंशन भुगतान प्राधिकार पत्र जारी किए गए। माह के दौरान कलेक्टर पन्ना की अनुमति उपरांत पंजीकृत पेंशन प्रकरण स्व. श्री भवानी शंकर गौतम, स्व0 श्री अनिल सिंह चैहान और श्री शिवगोपाल यादव के पेंशन प्रकरण का निराकरण किया गया है। इसके साथ ही 45 पुनरीक्षित पेंशन प्रकरण निराकृत किये गये। पीपीओ वितरण के दौरान जिला पेंशन अधिकारी टी. एन .टेकाम, जिला कोषालय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता सहित जिला पेंशन कार्यालय में कार्यरत सहायक पेंशन अधिकारी राजेश अहिरवार एवं सहायक ग्रेड तीन गौरव कुमार खरे उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 90-1289

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति