शाहनगर में खण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृति पत्र एवं मत्स्य पालन हेतु पट्टों का वितरण किया गया स्वरोजगार योजनाओं की मदद से जीविकोपार्जन कर रहे हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी साझा किए

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा पाल द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में शामिल युवाओं एवं क्षेत्रवासियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शासन द्वारा स्वरोजगार की विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ उठाकर अपनी आजीविका को बेहतर ढंग से चलाया जा सकता है। उन्होंने शाहनगर में स्थापित किए गए विभिन्न व्यवसायों एवं सफल उद्योगों का उदाहरण देते हुए युवाओं को प्रेरित किया। साथ ही शाहनगर क्षेत्रवासियों के लिए स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित करने पर जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह जनपद सदस्य श्री आजाद खान द्वारा आमजन को स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक उद्योग श्री ए.आर. रजक द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन के बाद विभाग से संबंधित स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गयी। उन्होंने इन योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इसी तरह सहायक संचालक मत्स्य विभाग, अन्त्यावसायी विभाग, कृषि विभाग, खादीग्रामोद्योग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सफल हितग्राही श्रीमती रूकमणि सेन ग्राम डूडा ने उनके द्वारा चलाए जा रहे रोजगार की स्थापना से लेकर वर्तमान में प्राप्त हो रहे लाभ के दौरान हुए अनुभव साझा किए। इसी तरह अन्य विभागों के हितग्राहियों द्वारा भी स्वरोजगार स्थापना एवं उससे प्राप्त हो रहे लाभों के संबंध में विस्तारपूर्वक अपने अनुभव साझा किए गए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुरेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री भरत सिंह राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर श्री राकेश शुक्ला, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री रिचा जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार एवं शाहनगर क्षेत्र के आमजन उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 94-1293
Comments
Post a Comment