लगातार किया जा रहा शालाओं का निरीक्षण अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी
पन्ना 10 मई 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी द्वारा 10 मई 2018 को एमडीएम निरीक्षण के तहत मा.शाला जमुनिहाई, राजापुर, बाबूपुर, बिल्खुरा, नई बस्ती हरदुआ, क.प्रा.शा. हरदुआ एवं प्रा.शा. कुर्मी टोला का भ्रमण किया गया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जहां बिल्खुरा, कुर्मी टोला, कन्या हरदुआ शालाएं बन्द पायी गयी वहीं जमुनिहाई, राजापुर, बाबूपुर एवं नई बस्ती हरदुआ में एमडीएम के लिए नियुक्त शिक्षक उपस्थित मिले तथा बच्चे भी एमडीएम में सम्मिलित मिले। जमुनिहाई में 63 के विरूद्ध 26, राजापुर में 32 के विरूद्ध 10, बाबूपुर में 48 में से 09 तथा नई बस्ती हरदुआ में 66 के विरूद्ध 21 बच्चे उपस्थित मिले। बिल्खुरा में एमडीएम में नियुक्त श्रीमती ज्योति दीक्षित अध्यापक क.प्रा.शा. हरदुआ में विनोद शर्मा सहा. शिक्षक एवं कुर्मी टोला में श्रीमती तारा पाण्डेय अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के नोटिस जारी किए गए।
समाचार क्रमांक 93-1292
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जहां बिल्खुरा, कुर्मी टोला, कन्या हरदुआ शालाएं बन्द पायी गयी वहीं जमुनिहाई, राजापुर, बाबूपुर एवं नई बस्ती हरदुआ में एमडीएम के लिए नियुक्त शिक्षक उपस्थित मिले तथा बच्चे भी एमडीएम में सम्मिलित मिले। जमुनिहाई में 63 के विरूद्ध 26, राजापुर में 32 के विरूद्ध 10, बाबूपुर में 48 में से 09 तथा नई बस्ती हरदुआ में 66 के विरूद्ध 21 बच्चे उपस्थित मिले। बिल्खुरा में एमडीएम में नियुक्त श्रीमती ज्योति दीक्षित अध्यापक क.प्रा.शा. हरदुआ में विनोद शर्मा सहा. शिक्षक एवं कुर्मी टोला में श्रीमती तारा पाण्डेय अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के नोटिस जारी किए गए।
समाचार क्रमांक 93-1292
Comments
Post a Comment