लापरवाहों को मिला कारण बताओ सूचना पत्र
पन्ना 10 मई 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री भरत सिंह राजपूत ने परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पवई श्री डी.सी. अहिरवार एवं श्रीमती शिवकली परिहार पर्यवेक्षक परिक्षेत्र सिमरिया को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा 8 मई 2018 को आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं व लापरवाही पायी गयी। आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीकला क्र. 73 सी में कार्यकर्ता श्रीमती रश्मि खरे, सहायिका चंदा बाई एवं राधा माधव समूह कार्यकर्ता एवं सहायिका अनुपस्थित पायी गयी। आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीकला क्र. 73 बी, आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीकला क्र. 59 ए, आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीखुर्द का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्र सांटाबुद्ध सिंह, आंगनवाडी केन्द्र कोनी, आंगनवाडी केन्द्र सिमरिया ’’क’’ , आंगनवाडी केन्द्र लुधनी ’’अ’’ तथा आंगनवाडी केन्द्र चडरा का निरीक्षण किया गया। इन सभी आंगनवाडी केन्द्रों में लापरवाही बरती जा रही थी।
उन्होंने बताया कि परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पवई श्री डी.सी. अहिरवार एवं श्रीमती शिवकली परिहार पर्यवेक्षक परिक्षेत्र सिमरिया द्वारा नियमित रूप से आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण नही किया जा रहा है। इनका यह कृत्य कर्तव्य पालन में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का दयोतक हैं तथा मध्यप्रदेश कदाचरण आचरण नियम (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1965 के नियम के विपरीत है। उन्होंने श्री अहिरवार एवं श्रीमती शिवकली परिहार को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में अपना समाधानकारक उत्तर 3 दिवस में स्वतः मेरे समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 89-1288

उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा 8 मई 2018 को आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं व लापरवाही पायी गयी। आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीकला क्र. 73 सी में कार्यकर्ता श्रीमती रश्मि खरे, सहायिका चंदा बाई एवं राधा माधव समूह कार्यकर्ता एवं सहायिका अनुपस्थित पायी गयी। आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीकला क्र. 73 बी, आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीकला क्र. 59 ए, आंगनवाडी केन्द्र सुनवानीखुर्द का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्र सांटाबुद्ध सिंह, आंगनवाडी केन्द्र कोनी, आंगनवाडी केन्द्र सिमरिया ’’क’’ , आंगनवाडी केन्द्र लुधनी ’’अ’’ तथा आंगनवाडी केन्द्र चडरा का निरीक्षण किया गया। इन सभी आंगनवाडी केन्द्रों में लापरवाही बरती जा रही थी।
उन्होंने बताया कि परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पवई श्री डी.सी. अहिरवार एवं श्रीमती शिवकली परिहार पर्यवेक्षक परिक्षेत्र सिमरिया द्वारा नियमित रूप से आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण नही किया जा रहा है। इनका यह कृत्य कर्तव्य पालन में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का दयोतक हैं तथा मध्यप्रदेश कदाचरण आचरण नियम (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1965 के नियम के विपरीत है। उन्होंने श्री अहिरवार एवं श्रीमती शिवकली परिहार को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में अपना समाधानकारक उत्तर 3 दिवस में स्वतः मेरे समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 89-1288
Comments
Post a Comment