मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 12 को जाएगी द्वारिकाधीश
पन्ना 10 मई 18/प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 12 मई 2018 को द्वारिकाधीश के लिए प्रस्थान करेगी। द्वारिकाधीश जाने के लिए 87 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। उन्होंने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत तीर्थदर्शन जाने वाले यात्रियांे को सूचित करें।
समाचार क्रमांक 91-1290
समाचार क्रमांक 91-1290
Comments
Post a Comment