आवेदित पत्रकार प्राप्त करें बीमा कार्ड, अब ई-कार्ड भी मान्य
पन्ना 10 मई 18/जिन पत्रकारों द्वारा जनसम्पर्क संचालनालय में बीमा के लिए आवेदन किया गया था। उनका बीमा यूनाईटेड इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी द्वारा किया जा चुका है। संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेशभर के 1970 पत्रकारों द्वारा बीमा के लिए आवेदन किया गया था। इनमें से अगर किसी आवेदित पत्रकार को बीमा कार्ड अभी तक प्राप्त नही हुआ है तो वे निर्धारित आॅनलाईन प्रक्रिया अपनाकर ई-कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाईट उकपदकपंवदसपदमण्बवउ पर दी गयी क्विक लिंक पदेजंदज म्.ब्ंतक पर जाकर इन्श्योरेन्स कम्पनी का नाम सिलेक्ट कर पाॅलसी नम्बर एवं पाॅलसी के प्रकार की जानकारी भरकर ई-कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। इस तरह प्राप्त ई-कार्ड भी पूरी तरह से मान्य होगा। इसके अलावा कार्ड प्राप्त न होने की सूचना जनसम्पर्क संचालनालय को भी प्रेषित की जा सकती है, संचालनालय द्वारा नया कार्ड बनवाकर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
समाचार क्रमांक 96-1295
समाचार क्रमांक 96-1295
Comments
Post a Comment